बरेली टॉप कैरेट ज्वेलर्स लूट का खुलासा
लूट का खुलासा- एसटीएफ ने किया लूट में इस्तेमाल अपाची मोटरसाइकिल, तमंचा सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी निर्मल सिंह, शंकर शर्मा इन लोगों से लूट का माल बेचने के बाद जो रकम हासिल कि उसे SBI बैंक की खाता में जमा किया, जमा धनराशि सीज करा दी गई है. थाना बारादरी क्षेत्र के सैटेलाइट चौराहे के पास टॉप कैरेट ज्वेलर्स के अंदर 4 जून को दिनदहाड़े हत्यार बंद बदमाशों ने शो रूम के अंदर काम करने वाले कर्मचारी को गन प्वाइंट पर लेकर करोड़ों रुपए कीमत के जेवर लूट कर फरार हो गए थे. इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस को लगाया, खुलासा न होने पर एसटीएफ को खुलासे के लिए लगाया गया, एसटीएफ ने इस घटना का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता के दौरान बताया जो लोग गिरफ्तार किए गए अंतर राज्य गिरोह के शातिर अपराधी हैं. आरोपी निर्मल सिंह पुत्र गज्जन निवासी कालेके सीरिया पट्टी थाना धनौली जिला बरनाला पंजाब और दूसरा आरोपी शंकर पुत्र सेवाराम निवासी गांव मोहनपुर थाना कांठ जिला शाहजहापुर हाल पता तिलक कॉलोनी थाना सुभाष नगर बरेली है. गिरफ्तार बदमाशो ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.