Bareilly-आज पंजाबी महासभा द्वारा लगभग 120 महिलाओं को विधवा पेंशन व अन्नपूर्णा योजना का वितरण किया गया
आज पंजाबी महासभा द्वारा लगभग 120 महिलाओं को विधवा पेंशन व अन्नपूर्णा योजना का वितरण किया गया यह प्रोग्राम बांके बिहारी मंदिर में किया गया
इस मौके पर माननीय शहर विधायक डॉ अरुण कुमार वरिष्ठ समाजसेवी गुलशन आनंद पंजाबी महासभा अध्यक्ष संजय आनंद देवराज चंडोक प्रिंस सोडी कमल अरोड़ा संजीव आनंद संजय अरोड़ा मोहित अरोड़ा जतिन अरोड़ा दुआ साहब मनीषा आहूजा सुमन अरोड़ा रोमा गंभीर श्रुति मेहता आदि लोग उपस्थित रहे
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !