Bareilly-आज दिनांक 26 नवंबर 2021 को संविधान दिवस के अवसर पर भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के
आज दिनांक 26 नवंबर 2021 को संविधान दिवस के अवसर पर भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा बरेली कोतवाली के निकट अंबेडकर पार्क पहुंचकर भारतीय संविधान के निर्माता एवं बहुजन समाज को वोट का अधिकार सहित बहुत सारे अधिकार दिलाने वाले बाबा साहब डॉ० बी०आर० अंबेडकर साहब की प्रतिमा के गले में माला पहनाकर डॉ० बी०आर० अंबेडकर साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
एवं आजाद समाज पार्टी के मंडल महामंत्री प्रताप सिंह एडवोकेट, जिला अध्यक्ष श्री अच्छन अंसारी एडवोकेट जी, भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष अजय प्रधान, मंडल महासचिव विकास वाल्मीकि ने डॉ० बी०आर० अंबेडकर साहब के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए भारतीय संविधान में दिए गए अधिकारों के बारे में विस्तार से बताते हुए संविधान दिवस की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई तथा बाबा साहब के मिशन मूवमेंट को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।* *इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार सागर, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्य एडवोकेट, जिला संगठन मंत्री विजय कश्यप एडवोकेट, महानगर अध्यक्ष आकाश मौर्या, महानगर उपाध्यक्ष शिवम् भारती, जिला कार्यालय प्रभारी शफीक अहमद अंसारी, भीम आर्मी मंडल मीडिया प्रभारी आकाश सागर, जिला उपाध्यक्ष विजय वाल्मीकि, इमरान खान, अयान खान आदि सहित काफी पदाधिकारी शामिल रहे।* *जय भीम जय भारत जय संविधान।* *डॉ० बी०आर० अंबेडकर साहब अमर रहे।* *मा० कांशीराम साहब अमर रहे।* *भीम आर्मी जिंदाबाद।* *आजाद समाज पार्टी जिंदाबाद।* *मा० एड० चंद्रशेखर आजाद जी जिंदाबाद।* *मा० विनय रतन सिंह जी जिंदाबाद।* *मा० सुनील कुमार चित्तौड़ साहब जिंदाबाद।* *अच्छन अंसारी एडवोकेट, जिला अध्यक्ष, आजाद समाज पार्टी (काशीराम), बरेली।* *मो०:- 9286698404*
बरेली से अर्शी ख़ान की रिपोर्ट !