बरेली:रामायण मंदिर में रसभरी श्री भगवत कथा का आज दूसरा दिन
मेरी विनती सुनो राधा रानी कृपा बरसाए रखना रामायण मंदिर में रसभरी श्री भगवत कथा का आज दूसरा दिन है चित्रगुप्त महाराज जी ने कहा संत अपराध की महिमा बरसाई गई एवं श्री सदना और साईं जी चरित्र कहां गया की किस प्रकार पूर्व जन्म के अपराध के फल स्वरूप साईं कुल में उत्पन्न हुई श्री साधना व साईं जी को श्री जगन्नाथ महाप्रभु की प्राप्ति हुई हरि नाम नहीं तो जीना है प्रभु मुझे बता दो आज रामायण मंदिर में चित्र विचित्र महाराज पत्रकारों से रूबरू हुए उन्होंने कहा बरेली में मुझे बहुत अच्छा लगा यहां पर बहुत बढ़िया बढ़िया मंदिर है यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी है सब वक्त जनों पर राधा रानी की कृपा हमेशा बरसती रहेगी इस मौके पर नवीन अरोड़ा अनिल अरोड़ा श्री रामायण मंदिर से समिति के जगदीश भाटिया भजन गायक उपस्थित रहे