Bareilly-आज एक और स्मैक तस्कर की बिल्डिंग पर चला सरकार का बुलडोज़र
आज नकटिया चौकी के ठीक सामने स्मैक तस्कर इस्लाम की काली कमाई से बनाई गई सल्तनत पर योगी सरकार का बुलडोजर चल गया
और उसके काली कमाई से बनाई गई इमारत जमींदोज हो गई। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के चलाए गए अभियान के तहत स्मैक तस्कर पहले से ही जेल में है तथा उनकी काली कमाई से बनाए गए साम्राज्य पर चलाए जा रहे बुलडोजर का एक और नमूना नकटिया चौकी के सामने जमींदोज कर दिया गया जिसमें जिले के सभी उच्च अधिकारी व प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। जिससे जनता में शासन और प्रशासन का एक ही संदेश दिया गया कि जो गलत करेगा उसका अंजाम भी गलत ही होगा।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,( बरेली से सत्येंद्र सिंह ) की रिपोर्ट !