Bareilly-आज सीता रसोई एवं कपड़ा बैंक का एक विशाल शिबिर कालीबाड़ी में ज्ञान प्रेस के सामने लगा
जिसमें लगभग आठ से नौ हजार कपड़ा वितरित किया गया एवं 3000 लोगों ने करीब भोजन भी किया यह सीता रसोई का चोरा कैंप है और समय-समय पर अलग-अलग स्थानों पर सीता रसोई शिविर लगाकर वस्त्र वितरण करती है और समय-समय पर भंडारे का भी आयोजन होता है इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से श्री विजय भाटिया जी रमेश अग्रवाल एडवोकेट जी हर्ष अग्रवाल नरेश भाटिया जी राकेश कथूरिया जी प्रभात किशोर जी राजा चावला जी सुभाष गुप्ता जी सुभाष अग्रवाल जी बंसल जी सुनील जी आदि का विशेष सहयोग रहा