Bareilly – मन में जज़्बा और जुनून के साथ समाज सेवा करना एक गूंज का मक़सद –बंटी ठाकुर
हमारा जो लक्ष्य और ज़रूरतमंद लोगों की मदद करना एक मिशन के रूप में जब कार्य किया जाता है तो उसे सफ़लता की ओर निरंतर आगे बढ़ता है !
ऐसा मानना है एक गूंज सेवा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बंटी ठाकुर का ! दूसरों की पीड़ा देखकर उनकी मदद करना और निरंतर उनके बीच में जाकर समस्याओं को सुनना एक गूंज संस्था का मक़सद बन गया है ! लगातार 2 वर्ष से हर रविवार को झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वालों के बीच संस्था के पदाधिकारी जाते हैं और उन्हें ज़रूरत के हिसाब से कपड़े और राशन का वितरण निस्वार्थ भाव से वितरण कर रहे हैं ! संस्था के प्रदेश अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा की संस्था का उद्देश्य ज़रूरतमंद की मदद करना पर्यावरण स्वास्थ्य क्षेत्र में शिक्षा क्षेत्र में और केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है ! संस्था लगातार इसी पर कार्य कर रही है जब हम किसी ज़रूरतमंद की मदद करते हैं तो जो ख़ुशी मिलती है ! वही हमारी सच्ची समाज सेवा है संस्था में लगातार कपड़ा बैंक के माध्यम से निरंतर कपड़े का वितरण हो रहा है जिसमें विभिन्न स्थानों पर जाकर संस्था के पदाधिकारी कपड़े का वितरण करते हैं और ज़रूरतमंद लोगों को राशन का भी वितरण किया जाता है !डेलापीर मंडी गेट के सामने झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले लोगों को कपड़े का वितरण किया जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश अध्यक्ष- बंटी ठाकुर ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष -संजीव अवस्थी ,मुनीश गुप्ता ,सचिव -अर्चना सिंह ,उपाध्यक्ष -गीता दोहरे ,मोहनी वर्मा , मेघा वर्मा अंशिका मिश्रा ,आलोक सिंह अंजू कुमारी ,बृजेश कुमार, आकांक्षा ,निखिल चंद्र , पारस सिंह, ऋतु सिंह, एक गूंज के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !