Bareilly-कहने को तो स्मार्टसिटी-है बरेली लेकिन स्मार्टसिटी कैसे बनेगा नगरनिगम कहती है गड्ढा मुक्त होगी सड़के
लेकिन थाना बारादरी क्षेत्र के ईट पंजा चौराहे के पास बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं सड़क पर आए दिन लोग गड्ढों से गाड़ी लेकर गुजरते हैं कई बार तो गाड़ियां गिर चुकी हैं फिर भी नगर निगम इस और कोई ध्यान नहीं देता वहां के दुकानदार काफी परेशान है उनका कहना है कई बार नगर निगम में इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन नगर निगम के अफसर आते हैं और देख कर चले जाते हैं कोई कार्रवाई नहीं करते वहां के दुकानदार की वाइट