बरेली : पौध प्राप्त करने के लिये निर्धारित प्रारूप में अपना मांग पत्र विभाग की पौधशालाओं पर देकर प्राप्त कर सकते हैं : जिला उद्यान अधिकारी
बरेली, 17 जुलाई। जिला उद्यान अधिकारी श्री पुनीत कुमार पाठक ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा इस वर्ष 331736 पौधों का रोपण करायेगा। उन्होंने कहा कि विभाग के पास फलदार पौधे यथा- अमरूद, आंवला, बेल, नींबू, शहजन, जामुन, करौंदा आदि के पौधे जनपद में स्थित तीन राजकीय पौधाशालायें मझौआ हेतराम भुता डेलापीर बरेली तथा मझौआ गंगापुर भोजीपुरा में उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि यह पौधे समस्त शासकीय विभागों, मा0 न्यायालयों के परिसरों, औद्यागिक इकाईयों, सहकारी समितियों, कृषकों संस्थाओं, व्यक्तियों, निजी एवं शासकीय शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों, ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद, नगर निगम, विकास प्राधिकरण, भारत सरकार के विभागों एवं उपक्रमों, रेलवे, रक्षा एवं अन्य संबंधित शासकीय विभागों को उद्यान की पौधशालाओं से निशुल्क उपलब्ध कराये जायेगे। उन्होंने कहा कि पौध प्राप्त करने के लिये निर्धारित प्रारूप में अपना मांग पत्र विभाग की पौधशालाओं पर देकर प्राप्त कर सकते हैं।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन