Bareilly-1 साल का वेतन ना मिलने पर युवक को शराब पिलाकर फांसी पर लटकाया
बरेली I थाना सुभाष नगर करेली रहने वाले अभिषेक की मौत हो गई है।
युवक की मौत मार्बल की दुकान में हुई है। मार्बल की दुकान में फांसी पर लटका मिला है युवक। मौत का कारण 1 साल की सैलरी न देने को कारण बताया जा रहा है। युवक को शराब पिलाई जाती थी। थाना सुभाषनगर और थाना कैंट की पुलिस मौके पर मौजूद। पुलिस जांच में जुटी है।
बाइट,, युवक का भाई वीरू
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !