Bareilly-महिला की दुकानों पर जेठ ने करा अवैध कब्जा महिला ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली I प्रार्थिनी गीता कश्यप पत्नी स्व ० दीपक कश्यप निवासी सतीपुर पीलीमीत बाईपास रोड़ थाना बारादरी जिला बरेली की रहने वाली है प्रार्थिनी के पति की मृत्यु हो चुकी है
प्रार्थिनी की एक कैन्टीन व दो दुकानें पुराने रोडवेज बस स्टैण्ड थाना कोतवाली , जिला बरेली में है । जिस पर प्रार्थिनी के देवर विमल व जेठ पप्पू व अंकुर पुत्र पप्पू प्रार्थिनी की उक्त कैन्टीन व दोनो दुकानों पर अवैध कब्जा कर रहे है जब कि उक्त दुकान व कॅन्टीन प्रार्थिनी के पति के नाम ही टैन्डर है । प्रार्थिनी ने इस सम्बन्ध में उक्त देवर विमल व जेठ पप्पू से बातचीत की तो उक्त तीनो लोग प्रार्थिनी को गाली गलौच व मारपीट करने पर उतारू हो गये तथा तीनो लोग धमकी दे रहे है कि तुम लोगों ने उक्त कैन्टीन व दुकानों की तरफ देखा तो जान से मार देगें । प्रार्थिनी की तीन पुत्रियों है जिसमें एक मानसिक रूप से बीमार रहती है तथा जिसका इलाज चलाता रहता है । तया प्रार्थिनी को दो पुत्रियों की शादी करनी है । प्रार्थिनी ने उक्त घटना के सम्बन्ध में चौकी प्रभावी निरीक्षक कुतुबखाना में एक लिखित प्रा ० पत्र दिया जहाँ प्रार्थिनी को डाट डपट कर चौकी से गाली गलौच करके भगा दिया प्रार्थिनी थाने गयी लेकिन प्रार्थिनी की कोई सुनवाई नही हुई है प्रार्थिनी बहुत परेशान हैं तब श्रीमान जी को लिखित प्रा ० पत्र दे रही है उक्त तीनो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराना चाहती है तथा अपनी कैन्टीन व दोनो दुकानों को उक्त लोगो से कब्जा मुक्त कराना चाहती है ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !