बरेली I प्रार्थी ओमकार पुत्र स्व ० श्री रामनरायन निवासी ग्राम देवचरा थाना भगीरा , जिला वरली का निवासी है ।
दिनांक 09.11.2021 की सुबह गाँव के कुछ लोगों ने प्रार्थी की शैलर पर आकर मारपीट की थी व गाँव के महेन्द्र पाल ने प्रार्थी की पत्नी को जान से मारने की नियत से धारदाद हथियार से सर पर बार किया । जिससे प्रार्थी की पत्नी संतोष के सर में गंभीर चोट आई है जो जिला अस्पताल बरेली में भर्ती है । जहाँ उनकी स्थिति गंभीरी बनी हुई है । प्रार्थी की पत्नी के सर में 22 टाके आये हैं । जिला अस्पताल में कोई सुधार न होने के कारण प्रार्थी ने दिनांक 11.11.2021 को अपनी पत्नी को हेमित अस्पताल रामपुर गार्डन में भर्ती किया हुआ है । जहाँ उनका इलाज चल रहा है । श्रीमान जी दिनांक ( 09.11.2021 को थाना भमौरा पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज की गयी थी । जिसका मुकदमा नं0-396 सन् 2021 धारा 147 , 323 , 504 , 506 आई 0 पी 0 सी 0 में दर्ज है । थाना पुलिस द्वारा प्रार्थी का मुकदमा जानबूझकर हल्की धाराओं में दर्ज किया गया है ।