Bareilly-महिला से की दबंगों ने छेड़छाड़ महिला ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली I इस्लाम शाह पुत्र बातून शाह , निवासी ग्राम सिरोही थाना भमौरा , जिला- बरेली का है ।
प्रार्थी की नाबालिग पुत्री साहिरा को गांव का ही रहने वाला जहीरूद्दीन पुत्र जसरूददीन अक्सर रास्ते में आते जाते रोककर बुरी नियत से छेड़छाड़ व गलत हरकते करता हैं । प्रार्थी द्वारा कई बार जहीरूद्दीन के घर जाकर उसकी हरकतों की शिकायत की गयी लेकिन जहीरूद्दीन अपने घर पर शिकायत करने से और ज्यादा ही बदतमीजी पर उत्तर आया । दिनांक 03.11.2021 की सुबह 7:00 बजे के करीब प्रार्थी की पुत्री साहिरा आयु 16 वर्ष , घर का कूड़ा डालने जंगल की तरफ गयी थी तभी वापस आते समय रून्दिया स्थान पर साहिरा को अकेला पाकर जहीरूद्दीन ने बुरी नियत से पकड़ लिया जमीन पर गिराकर छेड़छाड़ कर , कपड़े उतारने लगा । प्रार्थी की पुत्री ने विरोध किया तो उसने पुत्री का मुंह दबा दिया जब प्रार्थी की पुत्री बचाव के लिये जोर – जोर से चीखने लगी खेतो से काम करके लौट रहे वासे , वकीलुददीन को आता देखकर जहीरूददीन ने प्रार्थी की पुत्री को छोड़ा और किसी से भी कहने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया । इस घटना की प्रार्थी की पुत्री ने अपने घर जाकर बताया तो प्रार्थी की पत्नी ने पुत्री को साथ ले जाकर घटना की शिकायत थाने पर की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !