Bareilly-पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
बरेली । इस्माइलपुर के रहने वाले सत्यपाल पुत्र नेतराम ने वरिष्ठ वरिष्ठ अधीक्षक बरेली को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 6 अक्टूबर की शाम को लगभग 6:00 बजे उसके पुत्र राजकुमार का आंवला अलीगंज रोड पर ई रिक्शा पलटने से उसके दाएं पैर की हड्डी टूट गई थी
उसी दिन लगभग 9:00 बजे अपने पुत्र को इलाज हेतु मझगंवा सरकारी अस्पताल गया उन्होंने बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात अन्य स्टाफ ने सतपाल के पुत्र का इलाज करने को मना कर दिया और कहा कि हमारे संपर्क के स्टार हॉस्पिटल बजरंग ढाबा के सामने संजय नगर मैन रोड पीलीभीत बाइपास बरेली में अपने लड़के का इलाज करवा लो वहां मात्र 30 हजार में तुम्हारा लड़का ठीक होकर तीसरे दिन घर वापस आ जाएगा वहां मौजूद स्टाफ ने एंबुलेंस बुलवाकर सतपाल के लड़के को स्टार हॉस्पिटल में भिजवा दिया स्टार हॉस्पिटल वालों ने लड़के के इलाज हेतु 35 हजार का ठेका लेकर इलाज करने को कहा सतपाल इलाज हेतु तैयार हो गया किंतु बाद में अस्पताल वालों ने सत्यपाल के पुत्र राजकुमार को आइसीयू मे 4 दिन तक भर्ती रखा और सतपाल से लगभग 93 हजार रूपये वसूल लिए जब सत्यपाल ने अपने पुत्र की छुट्टी के लिए कहा तो 52 हजार की और करने लगे सत्यपाल का आरोप की अस्पताल का स्टाफ उसको धमकी देने लगा कि जब तक 52 हजार नहीं दोगे तब तक तुम्हारे लड़के को अस्पताल में बंधक बनाकर रखेंगे सतपाल ने बताया वह बहुत गरीब और अनपढ़ व्यक्ति है किसी तरह उसने 35 हजार के 93 हजार रूपये हास्पिटल बालो को दे दिये अब 52 हजार और मांग रहे हैं सतपाल ने वरिष्ठ अधीक्षक बरेली से जिला अस्पताल स्टाफ स्टार हॉस्पिटल कर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है और अपने बेटे को हॉस्पिटल से छुड़वाने की मांग की ह
बरेली से उमाशंकर मौर्य की रिपोर्ट !