Bareilly-ठेके पर चलाने को दिया ट्रक नहीं करा वापस
बरेली थाना भोजीपुरा के गांव खतौला हुलास कुँवर निवासी रिहान रजा ने एसएससी ऑफिस में एक शिकायती पत्र दिया बताया
ठेके पर ट्रक चलाने को दिया था अब वह वापस नहीं कर रहा है ट्रक को गायब कर दिया थाने में शिकायत करी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है आज एसएससी ऑफिस में शिकायत की है थाना भोजीपुरा के गांव खतौला हुलास कुँवर निवासी रिहान रजा पुत्र नबी अहमद ने बताया ट्रक संख्या यूपी 25 ए टी 8767 का पंजीकृत वाहन है प्रार्थी का ट्रक एच डी बी फाइनेंस सर्विस कम्पनी लिमिटेड पर लोन पर है । प्रार्थी ने थाना भोजीपुरा के ही नगर पंचायत धौराटांडा के पूर्व चेयरमैन अब्दुल अजीज के बड़े पुत्र मोहम्मद हफीज को ट्रक ठेके पर चलाने के लिय दिया था और प्रत्येक माह 60000 / – रू ० देने को कहा । कई माह तक रूपये मोहम्मद हफीज ने दिये और इसी बीच मोहम्मद हफीज एक अन्य व्यक्ति दीपक कुमार पुत्र नामालूम को मेरे सामने लाया और कहा कि हम दोनों लोग आपस में साजा कर ट्रक चलवायेगें और तुम्हारी महीने की किस्त भी बढवायेगें । रिहान रज़ा के ट्रक की कोई जानकारी उक्त दोनों लोग नहीं दे रहे हैं और न ही फोन से कोई सम्पर्क कर रहे हैं । ऊपर से फाइनेंस कम्पनी का कर्जा लगातार बढ़ रहा है । ट्रक से उक्त दोनों लोग कोई अप्रिय घटना कारित न कर दे इस कारण प्रार्थी बहुत टेंशन में है क्योंकि इससे पूर्व मेरी नगर पंचायत धौरा टांडा के पूर्व चेयरमेन अब्दुल अजीज का छोटा पुत्र फैजल ट्रक लूट की घटना में थाना भोजीपुरा से जेल जा चुका है । उक्त वाहन का मोहम्मद हफीज व दीपक कुमार ने बीमा भी नहीं कराया है । मेरे संज्ञान में आया है कि उक्त मेरे ट्रक का दुरूपयोग कर कोई तस्करी का काम कर रहे हैं । उक्त लोग प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं ट्रक बापस दिलाने की एसएसपी से मांग की
बाईट रिहान रज़ा
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट