Bareilly-चालान को बचाने के लिए ट्रैक्टर बना हत्यारा
कटरा चांद मोहल्ला पजाया में रहने वाले सुनील का बेटा आज लगभग दोपहर 3:30 बजे अपने घर पजाय से निकल कर अपने बड़े भाई करण के साथ आजाद नगर होते हुए बैठकर सेटेलाइट की ओर जा रहा था
कि पीछे से आ रहे ट्रैक्टर जिसमें रोड़ा भरा हुआ था अनियंत्रित होकर उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी जिसमें सुनील का बेटा ट्रैक्टर के पिछले पहिए में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई ट्रैक्टर का ड्राइवर मौका पाकर घटनास्थल से फरार हो गया एक से डेढ़ घंटा बराबर पुलिस को कॉल करने पर भी पुलिस नहीं पहुंची और जब की सेटेलाइट पर पुलिस की पूरी चौकी है तो वहां रह रहे मोहल्ला पजाय के नीरज सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को कॉल कर बुलाया और ट्रैक्टर को पुलिस के हवाले किया जिस पर पुलिस द्वारा ट्रैक्टर खुद चला कर घटनास्थल से हटाया गया सुनील के घर में उसके बेटे को लेकर कोहराम मचा हुआ है जिस बच्चे के साथ हादसा हुआ है उसकी उम्र लगभग 6 से 7 साल है और उस समय उसके घर में उसकी मां और उसके पापा घर पर उपस्थित नहीं थे जिस कारण उन्हें यह ज्ञात नहीं हुआ और जब उन्हें सूचना दी गई तो आनन-फानन में वह घर पहुंचे जहां उन्होंने अपने बच्चे की एक्सीडेंट को मृत अवस्था मैं पाया इस घटना से पूरा मोहल्ला गम ज्यादा है और पूरे मोहल्ले में कोहराम है. मौके पर पहुंची पुलिस और वार्ड 11 कटरा चांद का के सभासद छंगामल मौर्या भी मौजूद रहे
सीनियर संवाददाता… Bareilly से नीरज सिंह। संगीता सिंह की खास रिपोर्ट