Bareilly-चोर दे रहा धमकी तहरीर लो वापस-3 दिन में तहरीर वापस नहीं ली तो जान से मार दूंगा
बरेली थाना आवला के गांव ढिलवारी निवासी ने आरोप लगाते हुए बताया मेरे घर में चोर घुस गए थे चोरी करके जा रहे थे उसी दौरान मेरी आंख खुल गई मैंने रंगे हाथ एक चोर को पकड़ लिया तीनो चोरो ने पिटाई कर दी भाग गए
मेने पुलिस को फोन किया थाना आवला में तहरीर दी पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की चोर दे रहे है धमकी पीड़ित है हार्ट का मरीज तवियत खराब होने के कारण जिला अस्पताल में है भर्ती । रिपोर्ट लिख कर कार्रवाई की मांग की है थाना आवला के गांव ढिलवारी निवासी राजकुमार पुत्र रामप्रकाश का आरोप है 06 दिसम्बर 2021 को रात्रि राजकुमार अपने घर में सो रहा था तभी समय लगभग 1:30 बजे रात्रि में तीन लोग प्रार्थी के घर घुस आये और चोरी करने लगे । आहट सुनकर प्रार्थी जाग गया और प्रार्थी ने आवाज दी कि कौन है तभी तीनों ने प्रार्थी को मारा – पीटा और जान से मारने की नीयत से एक व्यक्ति ने प्रार्थी पर फायर भी किया परन्तु फायर मिस हो गया और तभी उसी तमन्चे की बट से प्रार्थी को पीटा और एक व्यक्ति ने प्रार्थी का गला दवा दिया परन्तु प्रार्थी ने उनमें से एक व्यक्ति को पहचान लिया , वह गाँव का ही वेदप्रकाश पुत्र लीलाधर उर्फ मुन्ना लाल प्रार्थी था । प्रार्थी का गला दबवाने से प्रार्थी बेहोश हो गया तभी वेदप्रकाश व दो अन्य के स्टोर का ताला तोड़कर उसमें रखे बक्से का ताला तोड़कर 20,000 / – रुपये नकद व सोने की जंजीर , खहुआ हँसली , पैर की जेवरी , बिछुआ कीमती लगभग 1,50,000 / – रूपये लेकर भाग गये । जब प्रार्थी को होश आया तो प्रार्थी ने 112 नम्बर को फोन पर सारी जानकारी दी । पुलिस मौके पर पहुंची और सुबह थाने आने को कहा । प्रार्थी सुबह थाने गया और प्रार्थी ने वेदप्रकाश व दो अन्य लोगों के विरुद्ध तहरीर दी पुलिस जाँच करने गाँव आई आज दि ० 07-12-2021 को वेदप्रकाश का पिता लीलाधर उर्फ मुन्नी लाल पुत्र स्व ० पूरनलाल प्रार्थी के घर आया और धमकाने लगा तथा कहने लगा कि तहरीर वापस ले ले , तेरा सामान लड़के से दिलवा देंगे । प्रार्थी ने तहरीर वापस लेने से इन्कार किया तो वह कहने लगा कि अगर तीन दिन में तहरीर वापस नहीं ली तो जान से मार दूंगा और तेरे परिवार को भी नष्ट कर दूंगा प्रार्थी को जान का खतरा बना हुआ है ।
बाईट राजकुमार
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !