Bareilly-चोरी गया सामान किला पुलिस नही कर पाई बरामद
बरेली एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला ने कहा कि उसके घर पर जब वह सो रही थी तो चोर नकदी व जेवर चुरा कर ले गए,
मगर पुलिस ने उसकी चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की।महिला ने इस बाबत एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एफआईआर दर्ज कर चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है। एसएससी ऑफिस पहुंची थाना किला क्षेत्र के निकट साबरी मस्जिद मोहल्ला बाकरगंज की रहने वाली खुशनुमा पत्नी सादिक अली ने एसएसपी बरेली से शिकायत की की बीती 25 नवंबर की रात को परिवार के लोगों के सोते वक्त उसकी अलमारी में रखे दो सोने के हार, चार लेडीस अंगूठी सोने की, एक जोड़ी झुमकी सोने की, 2 जोड़ी चांदी की पायल,कीमत लगभग (3,00000 / रुपए) तीन लाख रुपये (140000 रुपए) एक लाख चालीस हजार रुपये की नगदी की चोरी हो गई। सुबह के वक्त जब खुशनुमा उठी तो उसने देखा कि उसकी अलमारी खुली पड़ी है और उसमें रखे जेवर और नकदी गायब है। खुशनुमा ने इस बाबत किला थाना पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी थी, मगर पुलिस ने उस तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की। खुशनुमा ने बताया कि उसके पड़ोस में किराए पर रहने वाला वसीम व उसकी पत्नी गुलशन चोरी के वक्त से बाद से गायब थे। खुशनुमा ने इस बाबत थाने पहुंचकर बताया कि उसके घर में चोरी वसीम व उसकी पत्नी गुलशन ने की है। आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की वसीम को बुलाकर उसे छोड़ दिया। बताया कि पुलिस अब उल्टा उसी को डरा धमका रही है। उसका कहना है कि एक तो उसके घर में चोरी हुई है और ऊपर से पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित खुशनुमा ने इस बाबत आज एसएसपी बरेली से चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !