bareilly : मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
मंडलायुक्त ने बरेली स्मार्ट सिटी के अब तक किये गये कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में व पिछली बैठक में कार्यों को पूर्ण करने हेतु जो लक्ष्य निर्धारित किये गये थे उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त कर कार्यों में गति लाने हेतु आवश्यक दिए दिशा-निर्देश
मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजना अर्बन हार्ट के सम्बन्ध में निर्देश दिए कि कार्य की आर0एफ0पी0 आगामी दिवस में पूर्ण कर उनके समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें
बरेली, 22 जून। मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आज स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं प्रगति की समीक्षा बैठक में स्मार्ट सिटी कार्यालय सम्पन्न हुई।
मंडलायुक्त ने बरेली स्मार्ट सिटी के अब तक किये गये कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में व पिछली बैठक में कार्यों को पूर्ण करने हेतु जो लक्ष्य निर्धारित किये गये थे उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त कर कार्यों में गति लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये एवं साथ ही अन्य परियोजनाओं के आगामी कार्यों के बारे में विचार विमर्श कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने बरेली स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजना कुतुबखाना उपरिगामी सेतु के सम्बन्ध में निर्देश दिए कि पर्टचार्ट के अनुसार कार्य की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति में हुई क्षति को आगामी माह में सम्मिलित करते हुये निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु एवं श्रमिकों/संयंत्रों की संख्या में वृद्धि करते हुये कार्य को समय-सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजना इंडोर स्टेडियम के सम्बन्ध में निर्देश दिए कि स्पोर्टस ऑफिसरध्कमेटी के सुझावों को डिजाइन/प्राक्कलन में सम्मिलित करते हुये बोर्ड बैठक से पूर्व पत्रावली पर अनुमोदन लिया जाये एवं निर्माण स्थल पर गतिविधियों को पैरलर चलाये जाये साथ ही साथ यह भी निर्देश दिए कि कार्य को माह जुलाई-2023 तक उच्च प्राथमिकता के दृष्टिगत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
मंडलायुक्त ने बरेली स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत निर्माणाधीन एवं पूर्ण रोडों की प्रगति आख्या चाहीं गई, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि कार्य को तीव्र गति से कराया जा रहा हैं।
उन्होंने निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी द्वारा पूर्ण की गयी रोडों पर विद्युत विभाग, जल निगम एवं अन्य निर्माण कार्यदायी संस्थाओं द्वारा यदि किसी भी प्रकार की अनावश्यक खुदाई अथवा कटिंग का कार्य कराया जाता है तत्क्रम में कराये जा रहे विभाग की मशीनों को जब्त कर सम्बन्धित पर प्रथम प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करें एवं कृत कार्यवाही से अवगत करायें।
मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजना अर्बन हार्ट के सम्बन्ध में निर्देश दिए कि कार्य की आर0एफ0पी0 आगामी दिवस में पूर्ण कर उनके समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें एवं यह भी निर्देश कि उक्त कार्य में सेनेटरी/केबिल कार्य को आर0एफ0पी0 के अनुसार उच्च गुणवत्ता पूर्वक समस्त सुरक्षा मानकों एवं निर्धारित दरों पर कराया गया है अथवा नहीं की जॉच कराये जाने हेतु संबंधित को निर्देश दिए।
उन्होंने लेखा विभाग को निर्देश कि स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत पूर्ण परियोजनाओं के राजस्व को एकत्रित करने हेतु एक नवीन खाते का संचालन लेखा विभाग द्वारा पृथक से किया जाये, जिससे राजस्व एकत्रित में पारर्दशिता लाई जा सकें।
उन्होंने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजना स्काई बॉक की प्रगति आख्या चाहीं गई, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि कार्य को भौतिक एवं वित्तीय प्रगति के दृष्टिगत तीव्र गति से कराया जा रहा है। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि कार्य की लिफ्ट एवं एक्सीलेटर की सामग्री की आपूर्ति की जा चुकी है, जिसको लगाने का कार्य 01 से 02 दिवस में प्रारम्भ कर दिया जायेगा एवं कार्य को 15, जुलाई, 2023 तक पूर्ण कराया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम में निर्माणाधीन परियोजना राईफल क्लब की आर0एफ0पी0 को आगामी दिवस में तैयार करने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए एवं यह भी निर्देश दिए कि आर0एफ0पी0 तैयारोपरान्त शीघ्र अतिशीघ्र मंडलायुक्त के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कराये जा रहे भूमिगत केबिल कार्य के सम्बन्ध में अधीक्षण अभियन्ता (विद्युत विभाग) को निर्देश दिए कि उक्त कार्य को कराये जाने हेतु प्रातः विद्युत शट डाउन कराया जाए। अन्त में बैठक के दौरान बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी गण, विद्युत विभाग, सेतु निगम व पी0एम0सी0 को उपरोक्तानुसार कार्यों में गति लाने व शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी/नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी/अपर नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार यादव, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग/जी0एम0 बी0एस0सी0एल0 श्री अभिनेश कुमार, अधिक्षण अभियन्ता MVVNL/जी0एम0 बी0एस0सी0एल0 श्री विकास सिंघल, एस0डी0ओ0 नोडलMVVNL श्री विजय कनौजिया, नोडल अधिकारी श्री ह्रदय प्रकाश नारायण, सहायक अभियन्ता(सिविल) प्रथम श्री सुशील कुमार सक्सेना, सहायक अभियन्ता सेतु निगम श्री दिलीप कुमार, सहायक अभियन्ता(सिविल) द्वितीय श्री शैलेन्द्र सिंह, सहायक अभियन्ता(सिविल) तृतीय श्री रोहित सिंह, सहायक अभियंता इलेक्ट्रीकल श्री चन्दन कुमार, टीम लीडर पीएमसी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन