Bareilly : मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 28 जून। मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आज बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।
मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि बरेली स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत पूर्ण ई-क्योस्क, बूमेन हेल्पडेस्क, सी-लाँज, जैसी विभिन्न परियोजनाओं से स्थानीय आमजनमानस को लाभ हो रहा है अथवा नहीं एवं परियोजनाओं के रखरखाव/मॉनिटरिंग की वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाये।
बोर्ड समिति के द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत 3 डी वॉल पेन्टिंग परियोजना हेतु नगर में विभिन्न स्थानों पर स्मार्ट सिटी की ब्रान्डिंग हेतु स्थान चिन्हित कर प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई।
स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत राईफल क्लब परियोजना के इंटीरियर कार्य के टेण्डर प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई एवं उक्त परियोजना हेतु नवीन उपकरणों की आपूर्ति करने हेतु प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई। स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत नवीन कार्य डी0डी0 पूरम फूड कोर्ट के निर्माण हेतु प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री ऋषि रंजन गोयल, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्री संजय कुमार तिवारी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग श्री विकास सिघंल, अधीक्षण अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग/जी0एम0बी0एस0सी0एल0 श्री अभिनेश कुमार, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुनील कुमार यादव, अधीक्षण अभियन्ता, MVVNl/ जी0एम0 बी0एस0सी0एल0 श्री विकास सिंघल, नोडल अधिकारी श्री ह्नदय प्रकाश नारायण, कम्पनी सचिव निधि अग्रवाल, सहायक अभियन्ता (सिविल) प्रथम श्री सुशील कुमार सक्सेना, सहायक अभियन्ता (सिविल) तृतीय श्री रोहित सिंह, सहायक अभियंता, इलैक्ट्रीकल श्री चन्दन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन