Bareilly-मंदिर के पुजारी को दबंग कर रहे है परेशान पुजारी पहुचा एसएसपी ऑफिस
बरेली। थाना कैन्ट के मंदिर मानपुर चिकटिया (पुल) में रहने वाले जितेंद्र गिरी ने एसएसपी कार्यालय पर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह लेबर कॉलोनी सीबीगंज का रहने वाला है एवं विकलांग है
काफी समय पूर्व सन्यास धारण कर वर्तमान में चिकटिया पुल पर बने मंदिर में रह रहा है जिसको अपने ही पैसों द्वारा प्यार करवाया गया था पीड़ित ने बताया कि उसे हर तरह की औषधियों का ज्ञान है जिसको लेकर बीमारियों की निशुल्क औषधियां वितरण करता है परंतु थाना कैंट क्षेत्र के रहने वाले कुछ असामाजिक तत्व मंदिर पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं जान का खतरा है जिसको लेकर कई बार झूठे मुकदमे में फंसाने की चेतावनी दे चुके हैं पीड़ित ने बताया कि वह कई बार एसएसपी अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे चुका है परंतु आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है आरोप है कि 5 नवंबर को आरोपियों द्वारा फोन पर गंदी गालियां देकर उसे झूठे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी दी गई है। विरोध करने पर आरोपियों द्वारा एकत्रित होकर मंदिर पर हमला किया गया जिसमें गेट बंद करके बमुश्किल अपना बीच-बचाव करवाया है और जितेंद्र गिरी ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ।
बाईट जितेंद्र गिरी मंदिर पुजारी
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !