Bareilly-गायों की दुर्दशा , बड़ी संख्या में मर रही है गाय , बरेली ज़िलाधिकारी से की शिकायत।
बरेली : गायों को लेकर योगी आदित्य नाथ की सरकार बहुत ही संजीदा है, मगर फिर भी गौशालाओं में गायों की दुर्दशा लगातार देखी जा रही है।
हालांकि सरकार गौशालाओं पर भारी-भरकम रकम खर्च कर रही है। ऐसा ही एक मामला बरेली सिटी शमशान भूमि के निकट बनी गौशाला का सामने आया है जिसमें गौ सेवक अनुभव गुप्ता अन्य लोगों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है कि कमेटी के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, (प्रदेश सह कोषाध्यक्ष), कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा, सह मंत्री मनोज कुमार थपलियाल, विशाल अरोरा , इनके के बारे में कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेते हुए दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब उनकी टीम सिटी श्मशान भूमि के निकट स्थित गौशाला पहुंची तो उन्होंने मरी हुई गायों को , तड़पती हुई गायों को देखा और उसकी वीडियो भी बनाई। वीडियो बनाते देख गौशाला के लोग लड़ाई झगड़े पर आमादा हुए,तब 112 को फोन कर बुलाया गया। बताया कि गायों के नाम पर करोड़ों का दान आता है उस सब को हड़प लिया जाता है। और बेकार खराब भूसा गायों को खिलाया जाता है,डॉक्टरों के नाम पर भी पैसा आता है अगर डॉक्टर यहां पर आते हैं तो गाय बीमार होकर क्यों मर रही हैं ? उन्होंने कहा कि अभी तक उक्त लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर कार्रवाई की मांग की है। इसकी की जांच कराई जाए । बाईट योगी नरेन्द्र नाथ नो देवी मंदिर
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !