कैनविज इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा लोगों को प्लाट व मकान बेचने के नाम पर ठगी का मामला बारादरी पुलिस ने पांच माह पहले कंपनी के एमडी समेत आठ के खिलाफ प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था।
लेकिन कई माह बीत जाने के बाद उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई। विवेचना में देरी करने व विवेचक द्वारा अभियुक्त से सांठगांठ करने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि सोमवार को भारत परिषद भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के जिलाध्यक्ष जावेद खान, तहसील अध्यक्ष मिहिलाल, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह के अलावा संगठन के कई पदाधिकारी ने एडीजी बरेली जोन से मिलकर गरीब, मजदूरों, किसानो के साथ हुई धोखाधड़ी को अवगत कराया और वांछित अभियुक्त कन्हैया गुलाटी व पत्नी राधिका गुलाटी की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की है। अगर गिरफ्तारी नहीं की गई तो भारत परिषद भ्रष्टाचार विरोधी संगठन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के कार्यालय का घेराव करेगा। मुकदमा दर्ज हुए पांच महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसको लेकर संगठन भारी रोष व्याप्त है।