Bareilly : जिन ओवरब्रिज पर अभी तक विद्युत लाइटें नहीं लग पायी हैं उन्हें चिन्हित कर शीघ्र लगवाई जायें लाइटें-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिये कि सड़कों पर जो भी छुट्टा पशु घूम रहे हैं उन्हें शीघ्र गौशाला में किया जाये संरक्षित
बरेली, 22 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज मुख्य विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रा0ख0 सहित अन्य अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट के कार्यालय कक्ष में बैठक करी।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि जिन ओवरब्रिज पर अभी तक विद्युत लाइटें नहीं लग पायी हैं उन्हें चिन्हित कर शीघ्र विद्युत लाइटें लगवाई जायें उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिये कि शहर की सड़कों पर जो भी छुट्टा पशु घूम रहे हैं उन्हें शीघ्र गौशाला में संरक्षित किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रातीय खण्ड नारायन सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, सेतु निगम के अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़