Bareilly-पैनी नज़र संस्था ने घायल पड़ी गाय को इलाज के लिए भेजा कराया इलाज
तहसील नवाबगंज भदपुरा ब्लॉक के ग्राम मेथी नवाधिया में रोड पर एक घायल गाय पड़ी थी जिस के संबंध में ग्रामीण लोगों ने पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार को सूचना दी
जानकारी मिलते ही अध्यक्षा तुरंत मौके पर पहुंची उन्होंने घायल गाय को देखा व ग्रामीणों से उसके बारे में पूरी जानकारी ली। उसके पश्चात उन्होंने संबंधित ब्लाक के एडीओ को फोन पर जानकारी दी व घायल गाय के लिए चिकित्सा की मांग की मगर कोई भी अधिकारी कोई भी सुविधा दे पाने के लिए अपने आप को असमर्थ बताकर कि मैं कुछ नहीं कर सकता कहकर फोन को रख दिया यह स्थिति है प्रशासन व शासन की गोवंश पशुओं को लेकर सभी एक दूसरे पर टालमटोल करते हैं संस्था अध्यक्ष ने ग्रामीणों से पूछा की गौ रक्षक हिंदू परिषद जैसे दलों को सूचित किया कि नहीं जो आए दिन गोकशी का उत्पात मचाते हैं ग्रामीणों ने कहा कि हमें उनके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है और ना ही उनके नंबर है कि जिन से हम संपर्क कर पाए कुछ लोगों ने यह भी बताया कि अगर उन्हें फोन कर भी दो वह नहीं आते हैं उसके पश्चात संस्था अध्यक्ष ने पास के मेडिकल से पट्टी व दवा मांगकर ग्रामीणों की मदद से स्वयं उपचार किया । गोवंशीय पशुओं को लेकर सरकार की सच्चाई सामने आ रही है ।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !