Bareilly-मंदिर की ज़मीन पर दबंगों ने करा अवैध क़ब्ज़ा
बरेली ।प्राचीन श्री सिद्ध लंगड़े बाबा आश्रम 200 साल पुराना आश्रम लंगड़े बाबा एसपी मंझिगवां में आश्रम है
लंगड़े बाबा के नाम से जो अति प्राचीन है और यहां पर लोग मन्नते मांग कर अपनी मुरादे पूरी करते हैं और भंडारा मुंडन कथा का प्रोग्राम 12 महीना चलता रहता है दूरदराज से आते हैं लोग और दर्शन करके लंगड़े बाबा के अपनी मुरादे पूरी करते हैं लंगड़े बाबा के बीत जाने के बाद मदेशा दास महाराज जी आए थे उसके बाद सेवादास भगवान दास और अन्य संत रहते रहे इसी बीच एक महात्मा ने लंगड़े बाबा की संपत्ति को जोरा कल्याणपुर महाराणा इंटर कॉलेज के नाम छः एकड़ जमीन कॉलेज के नाम लगा दी जिससे कॉलेज की मंजूरी नहीं मिल रही थी इस कारण और लंगड़े बाबा पर साधु रहते रहे और स्कूल चुरा कल्याणपुर में बन गया बाकी संपत्ति लंगड़े बाबा के नाम आज भी चल रही है और इसी बीच कुछ दुकानें लंगड़े बाबा के नाम से bilsanda में थी जिसमें डॉ इंद्रजीत रहते थे और लाला राम यह दो लोग बैठते थे आज उन्हीं दुकानों को भ्रष्ट एस डी एम बीसलपुर राकेश गुप्ता ने मोटी रकम लेकर उन दुकानों का आदेश जोरा कल्याणपुर के नाम कर दिया जोकि सरासर गलत है कि किजोरा कल्याणपुर के लिए मात्र 6 एकड़ भूमि लगाई गई थी स्कूल की परमिशन लेने के लिए बाकी संपत्ति लंगड़े बाबा के नाम चल रही है और दुकानें भी लंगड़े बाबा के नाम थी लेकिन भ्रष्ट एसडीएम ने मोटी रकम लेकर जिला कल्याणपुर के नाम आदेश कर दिया और सुनील शर्मा ने मोटी रकम लेकर ताले तुड़वा दिए हैं एक तरफ किसी मुकदमे की एप्लीकेशन जिलाधिकारी महोदय के यहां फाइल ट्रांसफर के लिए प्रार्थना पत्र लगाया गया और हम वहां तारीख ले रहे हैं और यहां बीसलपुर में एसडीएम ने आदेश कर दिया है यह कहां का न्याय है पहले जिलाधिकारी महोदय के यहां निस्तारण हो जाता उसके बाद ही आदेश करते तो ठीक था लेकिन यह तो गुमराह करके आदेश किया गया अब संत समाज चुप नहीं बैठेगा आंदोलन करेंगे सभी जूना अखाड़े के संत श्री सिद्ध लंगड़े बाबा पर एकत्र हो रहे हैं और जूना अखाड़े के संत अनशन पर बैठेंगे बिलसंडा तिकोनिया पार्क ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !