Bareilly-घर में क़ब्ज़े को लेकर दबंगों ने की महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट
बरेली I नाजरा खानम पत्नी जाहिद हसन मो . हुसैन बाग निकट फातिमा मसजिद थाना किला जिला बरेली की रहने वाली है
प्रार्थिनी जिस जगह पर रहती है वहाँ रहने का सारा सामान टीन शेड प्रार्थिनी ने बनवाया है जगह I तब से ही मैं प्रार्थिनी उस जगह पर निवास कर रही हूं। मेरे घर में आतिफ हसन पुत्र जैहरून हसन एवं अब्दुल हसन निवासीगण मो . जखीरा कसाई खाने के पास वशीरउद्दील गली थाना किला जिला बरेली नाजायज असला ले कर घुस गये साथ में अजमल राजू जफर , अलीम भी घुस गये सभी जकीरा के रहने वाले हैं जब प्रार्थिनी ने मना किया तो सभी ने प्रार्थिनी को लात घूसों से मारा पीटा तमंचों की बटो से मारा राजू ने प्रार्थिनी के कानों में पढ़े बुन्दे भी जबरदस्ती निकाल लिये । जहरूल हसन ने प्रार्थिनी को बुरी नियत से पटक लिया उसके नाजुक अंगों से छेड़ छाड़ की तथा सभी लोनों ने प्रार्थिनी को जबरदस्ती बाहर निकाल कर गेट को अन्दर से बन्द कर लिया व घर में रखे 40000 / -२० भी अपने कब्जे में ले लिये और धमकी दी की दोबारा यहाँ आयी तो जान से मार देंगे । उन्होंने प्रार्थिनी की जगह पर नाजायज कब्जा कर लिया व जगह के फर्जी दस्तावेज मी तयार कर लिये है I इसीलिए मैंने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है I
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !