Bareilly-खेत मे लगे पोलों को पड़ोसी ने उखाड़ा विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी
बरेली के थाना सुभाषनगर के करेली गांव के रहने बाले बुजुर्ग ने एसएसपी ऑफीस पहुंचकर पड़ोसी खेत बाले व्यक्ति के विरुद्ध शिकायती प्रार्थनापत्र दिया है।
आरोप है कि पड़ोसी ने उसके खेत मे आवारा पशुओं से बचाव के लिए लगाए हुए पोलों को उखाड़ दिया। करेली निवासी बुजुर्ग हरिबाबू साहू पुत्र डोरीलाल ने एसएसपी आफिस पहुंचकर शिकायत की है कि उसकी करेली में खेती है और उसका सारा खाना खर्चा सब कुछ खेती पर ही निर्भर है।उसने अपने खेत मे सरसों की बुवाई की है और आवारा पशुओं से बचाव के लिए खेत की मेंड पर पोल गाड़ दिए हैं,जिसमे रस्सी बांधकर आवारा पशुओं से खेत की फसल बर्बाद होने से रोका जा सके। वहीं इसपर पड़ोस के खेत बाले बीसीए कॉलोनी,चौहान मार्किट सुभाषनगर के रहने वाले लाल सिंह ने उनके खेत में गड़े हुए पोलों को उखाड़ दिया। जब इसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। हरी बाबू का कहना है कि उसने इस बाबत आना सुभाष नगर पहुंचकर शिकायत की मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई,जिसके बाद हरिबाबू ने आज एसएसपी ऑफिस पहुंचकर लाल सिंह के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !