Bareilly : आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश नोडल अधिकारी वृक्षारोपण की अध्यक्षता में बैठक हुई सम्पन्न
वृक्षारोपण के लक्ष्य कि शत प्रतिशत प्राप्ति, जिओ ट्रैगिंग व उनके रख-रखाव इत्यादि के दिये गए निर्देश
बरेली, 19 जुलाई। आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उ0प्र0/नोडल अधिकारी वृक्षारोपण सौरभ बाबू की अध्यक्षता तथा जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में आज जिला वृक्षारोपण समिति के साथ बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग/नोडल अधिकारी वृक्षारोपण ने जियो टैगिंग तथा थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन के बारे में जानकारी ली।
नोडल अधिकारी वृक्षारोपण ने विभागवार पौधों के उठान की स्थिति तथा पौधारोपण की तैयारी के संबंध में जानकारी ली।
डीसी मनरेगा ने बताया कि सबसे बड़े साइट बिथरीचैनपुर व भरतौल में है और उनके द्वारा पौधों के संरक्षण के लिये भी कार्य योजना बनायी गयी है।
नोडल अधिकारी वृक्षारोपण द्वारा निर्देश दिये गये कि साइट व्यस्त होने से पूर्व समय से जियो टैगिंग का कार्य आरम्भ कर दिया जाये।
विगत वर्ष के लगाए गए पौधों में से सर्वाइवल दर सबसे कम पुलिस व नगर निगम की रही है। अबकी बार पौधों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाये ।विभागवार पौधारोपण की स्थिति व तैयारियों के बारे में जानकारी ली।
नोडल अधिकारी ने कहा कि अगर किसी विभाग में लक्ष्य के सापेक्ष कम ड्यूटियां लगी हैं तो और अधिक लोगों की ड्यूटियां लगा लें, जिससे कल कार्य को पूर्ण कराया जा सके। सबसे ज्यादा पौधारोपण वाली 10 साईटों की जानकारी भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
प्रदेश स्तर पर एक ही दिन में 36.50 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जनपद बरेली का कुल लक्ष्य 44,72,544 पौधारोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें वन विभाग को 6,36,900 पौधारोपण तथा अन्य विभागों को 36,36,080 पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है।
मुख्य वन संरक्षक विजय सिंह द्वारा वृक्षारोपण की तैयारियों के बारे में जानकारी दी और बताया कि उनके द्वारा मिशन छाया के अंतर्गत छायादार वृक्ष लगाने, हर घर तुलसी के अंतर्गत घर-घर तुलसी का पौधा वितरण, सहजन के पौधों का रोपण का कार्य भी अभियान चलाकर कराया गया है।
बैठक कार्बन उत्सर्जन को अवशोषित करने वाले पौधों के बारे में जानकारी दी गयी और बताया कि यहां से डाटा भेजा गया है, जिसमें जिस किसान की भूमि पर वृक्ष लगा है उसका बैंक अकाउंट डिटेल भेजा गया है उन किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा।
‘बैठक में बताया गया कि ‘एक पेड माँ के नाम‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत एक पेड़ मॉ के नाम का अवश्य लगायें, साथ ही एक पेड माँ के नाम लगाते हुये सेल्फी लेकर http://merilife.nic.in पोर्टल पर भी अपलोड करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य वन संरक्षक अधिकारी विजय सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भंडारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, समस्त नोडल अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल