बरेली : महत्वपूर्ण मेले-महोत्सवों इवेन्ट स्थापना दिवस आदि की विस्तृत रूपरेखा कार्ययोजना के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न
जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में जनपद में आयोजित किये जाने वाले महत्वपूर्ण मेले-महोत्सवों/इवेन्ट/स्थापना दिवस आदि की विस्तृत रूपरेखा कार्ययोजना के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 14 जून। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज जनपद में आयोजित किये जाने वाले महत्वपूर्ण मेले-महोत्सवों/इवेन्ट/स्थापना दिवस आदि की विस्तृत रूपरेखा कार्ययोजना के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सम्पन्न हुई।
बैठक में पॉच दिवसीय बरेली महोत्सव को माह नवम्बर में कराये जाने का निर्णय लिया गया। महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए विस्तृत विचार-विमर्श सम्बन्धित विभागों के साथ किया गया।
बरेली महोत्सव का आयोजन जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, बरेली द्वारा कराया जायेगा। महोत्सव में सांस्कृतिक, शिल्प, हस्तशिल्प, व्यंजनों एवं स्वस्थ मनोरंजन की विभिन्न विद्याओं का समावेश होगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश,अपर जिलाधिकारी नगर श्री आर0डी0 पाण्डेय, प्रभागीय वनाधिकारी श्री कमल कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री ऋषि रंजन गोयल, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री ब्रज पाल सिंह, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह एवं उत्कर्ष ललित कला अकादमी श्री राजेन्द्र सिंह पुण्ढ़ीर सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन