Bareilly : उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अन्तर्गत गठित जिला संचालन समिति की बैठक हुई सम्पन्न
लंबित प्रकरणों को शीघ्र नियमानुसार निस्तारण हेतु दिए आवश्यक निर्देश
बरेली, 15 जुलाई। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अन्तर्गत गठित जिला संचालन समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा कुल 193 प्रकरणों को जिला संचालन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसमें समिति द्वारा सम्यक विचारोपरान्त कुल 21 प्रकरणों को अनुमोदन दिया गया, शेष 172 प्रकरणों में से 111 प्रकरण रिजेक्ट किये गये। वर्तमान में 61 प्रकरण लम्बित हैं, उन्हें आगामी समीक्षा बैठक में आख्या सहित प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) मानस पारिक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 त्रिभुवन, प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक वी0के0 अरोड़ा, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा, नोडल चिकित्साधिकारी (महिला सम्मान कोष) डॉ0 सीमा सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल