Bareilly : 15वें वित्त आयोग से प्राप्त टाइड/अनटाइड ग्रान्ट एवं वंदन योजना के चयन हेतु गठित समिति की बैठक हुई सम्पन्न
विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए तथा किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता की दशा में दोषी के विरुद्ध की जाए विधिक कार्यवाही-जिलाधिकारी
बरेली, 22 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विगत दिवस देर शाम 15वें वित्त आयोग से प्राप्त टाइड/अनटाइड ग्रान्ट एवं वंदन योजना के चयन हेतु गठित समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि एलईडी एवं हाई मास्टर लाइटों की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए एवं उनके रेट बाजार रेट के अनुसार ही हो। नगर निकायों में लगने वाली लाइटों का थर्ड पार्टी से विशेष जांच कराई जाएगी, लाइटों में शिकायत होने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं संबंधित अवर अभियंता स्वयं उत्तरदायी होंगे तथा किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता की दशा में दोषी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाये।
उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिये कि मेन रोड के किनारे गोबर आदि एकत्रित ना हो। यदि हो रहा है तो संबंधित नगर पालिका एक्ट के अनुसार नोटिस देखकर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि नगर निकाय के मेनरोड के सर्वप्रथम डिवाइडरों की मरम्मत एवं मेनरोड पर कहीं पर भी कूड़े के ढेर ना हो और कूड़ा कूड़ेदान में ही एकत्रित कर उसका निस्तारित किया जाये।
उन्होंने निर्देश दिये कि नगर निकायों में होने वाले विकास कार्यों में प्रत्येक सामान की क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया जाए और क्रय किए गए सामान की क्वालिटी पर विशेष जांच कराई जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कार्य योजना स्वीकृत के 24 घंटे के अंदर टेंडर अपलोड एवं उनका प्रकाशन कराया जाए। फाइनेंशियल बिड खुलने के तत्काल (24 घंटे) बाद कार्यादेश जारी किया जाए।
कार्यादेश जारी होने के 07 दिन के अंदर संबंधित ठेकेदार को कार्य प्रारंभ करना होगा। जिलाधिकारी ने वंदन योजना के अन्तर्गत निर्देश दिये कि शासनादेश के अनुसार ही निकाय अपना-अपना प्रस्ताव प्रस्तुत करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/चेयरमैन सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़