Bareilly-ज़मीन के पीछे छोटे लड़के ने मां को पीटा मां ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली I प्रार्थिनी विल्कीसन दिनांक 25.11.2021 को सम्रय सुबहकाल 08:30 बजे घर में सब्जी बना रही थी तभी प्रार्थिनी का देवर हिम्मत अली जिसका घर प्रार्थिनी का घर से कुछ दूरी पर रहता है
एक राय होकर हिम्मत अली व दानिश प्रार्थिनी के घर में जबरिया लोहे की रॉड लेकर घुस आये और एवं गन्दी गन्दी माँ बहन की गालिया देने लगा जब प्रार्थिनी ने गालिया का विरोध किया तो एक राय होकर दोनो लोगों ने प्रार्थिनी के साथ मारना पीटना शुरू कर दिया जब प्रार्थिनी लहू लुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी तो हिम्मत अली प्रार्थिनी के बाल पकड़कर घसिटते हुए घर के बहार खणजे पर बाल पकडगर घसिटते हुए लेआया जिससे प्रार्थ के सारे कपडे फट गये प्रार्थिनी पूर्णतः निवस्त हो गयी तब भी हिम्मत अली प्रार्थिनी के जांगो व गुप्तांग व पेट व सीने पर लातो व घुसो से प्रहार करता रहा एवं जान से मारने की नियत से गले पर पैर रखकर हिम्मत अली प्रार्थिनी के ऊपर काफी देरतक खड़ा रहा । प्रार्थिनी का एक पैर पूर्णतः टूट गया है पेट व सीने व गर्दन में प्रार्थिनी के दर्द बना हुआ है । प्रार्थिनी की सास सरवरी व छोटी पुत्र निशा व सबसे छोटी पुत्री बचाने आयी तो इन लोगो ने उनके साथ भी मारपीट की हिम्मत अली व उसके दबंग व हेकड किस्म का व्यक्ति है एवं नाजायज असलेह भी रखता है गाँव में उसके समक्ष कोई व्यक्ति बोलने को तैयार नहीं है उक्त थाना पुलिस उसके घर उठती बैठती . अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थिनी की रिपोर्ट लिखने व मेडिकल कराने के आदेश सम्बन्धित थाना पुलिस भोजीपुरा को देने की कृपा करें ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !