Bareilly : पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी तक

बरेली, 06 जनवरी। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बीरपाल ने बताया कि पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षिक सत्र 2023-24 हेतु संशोधित समय सारणी निर्गत की गयी है जो वेबसाइट //scholarship.up.gov.in पोर्टल पर भी उपलब्ध करा दी गयी है।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि दिनांक 08 जनवरी 2024 से 14 जनवरी 2024 तक कक्षा 09 व 10 के छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

दिनांक 18 जनवरी 2024 तक छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी समस्त वांछित संलग्नकों सहित विद्यालय में जमा किया जायेगा।

दिनांक 19 जनवरी 2024 तक छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्रों के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करना, अपात्र छात्रों का डाटा निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा।

दिनांक 20 जनवरी 2024 तक सम्बंधित जिला विद्यालय निरीक्षण (कक्षा 09-10 हेतु) द्वारा वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या आदि की प्रमाणितकता को ऑनलाइन सत्यापित करना होगा।

दिनांक 05 फरवरी से 10 फरवरी 2024 तक संदेहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र, विद्यालय के लॉगिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक किया जायेगा।

त्रुटियां संशोधन के पश्चात विलम्बता 13 फरवरी 2024 तक छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके हार्ड कॉपी समस्त वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जायेगा।

दिनांक 06 फरवरी से 14 फरवरी 2024 तक त्रुटियों को ठीक करके छात्र द्वारा जमा किये गये आवेदन पत्रों का विद्यालय द्वारा संलग्न अभिलेखों से मिलान करके ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा।

दिनांक 15 मार्च 2024 तक जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर से लॉक डाटा के आधार पर नवीनीकरण के सही डाटा वाले छात्रों को पी0एफ0एम0एस0 प्रणाली के माध्यम से छात्र/छात्राओं को धनराशि का भुगतान किया जायेगा।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़