Bareilly : कल जोगी नवादा में काँवारिओ के साथ जो घटना हुई थी आज मौके पर जाकर स्थानीय लोगों से बातचीत की
बरेली 31 जुलाई 2023, डॉ०अरुण कुमार सक्सेना कल जोगी नवादा में काँवारिओ के साथ जो घटना हुई थी आज मौके पर जाकर स्थानीय लोगों से बातचीत की और लोगों को आश्वासन दिया तथा जिन शिवभक्त कांवरियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था उनको कल रात ही छुड़वा दिया गया था.
इस घटना में घायल हुई महिला से अस्पताल जाकर महिला का कुशल क्षेम जाना और आश्वासन दिया कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो हम आपके साथ खड़े हैं.
मेरे साथ विधायक श्री Sanjeev Agarwal जी, महापौर डॉ Umesh Gautam जी, महानगर अध्यक्ष डॉ० के एम अरोरा जी व भाजपा के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे.
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन