Bareilly-विवाहिता को दहेज के खातिर घर से निकाला ससुराल वालों ने महिला ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार

बरेली I प्रार्थिनी की शादी दिनांक 25.11.2020 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार संजीज कुमार पुत्र जयलाल निवासी मई रज्जो थाना बिनाकर जिला बदायूँ के साथ हुई ।
प्रार्थिनी की शादी में प्रार्थिनी के माता पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार लगभग चार लाख रुपये खर्च किये थे तथा हीरो होण्डा डीलक्स मोटर साइकिल दी थी । प्रार्थिनी के माता पिता द्वारा दिये दान दहेज से प्रार्थनी के पति , सास , ससुर व जद सुनील कुमार व जठानी रखा पत्नी सुनील कुमार यश नहीं थे और पार्थिनी को कम दहेज लाने का ताना देते को और पाथिली की म जेठानी घर में छोटी – छोटी बातों को लेकर प्रशाधनों के साथ झगड़ा फसाद करती थी और दहेज में दो लाख रूपये नकद लाने का दबाव बनाती थी जिसकी शिकाय प्रार्थिनी ने अपने माता पिता से की तब प्रार्थिनी के पिता ने प्रार्थना वो पात खास -ससुर व जेठ जेठानी को काफी समझाया बुझाया तथा दहेज में दो लाख रुपये और देने में असमर्थता जाहिर की परन्तु प्रार्थिनी के ससुराल वाले किसी भी कीमत पर दो लाख रूपये लिये बगैर प्रार्थिनी को रखने को तैयार नहीं हुए जब प्रार्थिनी के पिता प्रार्थिनी की ससुराल से वापस आये उसके बाद प्रार्थिनी के ससुराल वाले प्रार्थी को कई कई दिन तक भूखा प्यासा रखते थे , खाने पीने पहनने की भी देने से तथा प्रार्थिनी का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे । इसी मध्य पानी गर्भवती हो गयी और प्रार्थिनी का प्रति रक्षा कान के त्योहार पर प्रार्थन में छोड़ गया उसके बाद पार्थिनी के ससुराल वालों ने प्राचिनी को कोई और नहींलगभग एक माह पूर्व प्रार्थिनी ने एक पुत्री को जन्म दिया , बच्चे की पैदाइश की । सूचना प्रार्थिनी के पति व उसके घरवालों को दी गयी परन्तु प्रार्थिनी की ससुराल से प्रार्थिनी को कोई देखने नहीं आया और न ही पैदाइश का कोई खर्चा दिया । दिनांक 13.11.2021 को प्रार्थिनी के मायके में पड़ोस में शादी थी जिसमें प्रार्थिनी का प्रति दावत में आया था । दावत खाने के बाद प्रार्थिनी का पति शराब के नशे में प्रार्थिनी के मायके आया और आते ही प्रार्थिनी के पति ने प्रार्थिनी की गोद से बच्ची को छीन लया और जमीन पर बच्ची को पटकने लगा तभी प्रार्थिनी ने पकड़ लिया तभी वह प्रार्थिनी के साथ मारपीट करने लगा और कहने लगा अब में तुझे मारकर ही जागा मुझे तुझे घर में नहीं रखना है । यह कहते हुए मोटर साइकिल छोड़कर भाग गया और जाते जाते कहकर गया कि अगर दो लाख रूपये लिये बगैर आ गयी तो जान से मार दूंगा । प्रार्थिनी व उसकी पुत्री को अपने पति से जान माल का खतरा पैदा हो गया है ।

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !