Bareilly-ग्राम समाज की ज़मीन पर भागवत कथा कराने से प्रधान पति
बरेली (अशोक गुप्ता )- प्रधान पति ने गांव में खाली पड़ी ग्राम समाज की जमीन पर भागवत कथा करने से ग्रामीणों को मना किया और ऐसा करने पर जान से मारने की धमकी दी। मामला बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के तैय्यतपुर गांव का है।
मामला पहुचा एसएसपी ऑफिस। थाना विथरी चैनपुर के गांव तैय्यतपुर की रहने वाली सुशीला देवी पत्नी सत्यपाल सिंह ने अपने यहां आगामी 3 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल तक भागवत कथा और 10 अप्रैल को भंडारे का आयोजन करना तय किया था। भागवत कथा के आयोजन के लिए अपने घर के सामने खाली पड़ी जमीन की साफ सफाई करवा रही थी। घर के सामने साफ सफाई होते देख ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी के पति मुनेंद्र पटेल और उसका भाई कुशमेंद्र पटेल पुत्र गण कालीचरण व कालीचरण पुत्र लाखन सिंह आ गए और साफ सफाई करने से मना करने लगे। जब उन्हें बताया कि यहां पर भागवत कथा होगी और गीता का पाठ होना है जिसको लेकर साफ सफाई होना जरूरी है तो ग्राम प्रधान पति और उसके साथ आए लोग आग बबूला हो गए। भागवत कथा करने से इनकार करने लगे। सुशीला देवी ने बताया बह हिस्ट्रीशीटर है और वह मर्डर भी कर चुका है। बताया तमंचा निकाल लिया और घर के अंदर घुस आए तथा उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। कहा कि में भारतीय जनता पार्टी का नेता है और वह उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। सुशीला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर भागवत कथा में रोड़ा पहुंचाने वाले ग्राम प्रधान पति और उसके भाई व पिता पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। बाईट सुशीला देवी