Bareilly-सूदखोरों का कहर मुर्गा व्यापारी की दुकान पर किया कब्जा.
आलम जहांगीर पुत्र हसीबुल निवासी जगतपुरा पानी की टंकी थाना बारादरी बरेली ने कुछ महाजनों से लॉकडाउन के समय अपनी जरूरतों के लिए अमित बालजाती, अकाश निवासी तिरंगा होटल के पास, अंकित पुत्र सोनकर खुर्रम गोटिया, बरेली
से 20 20 हजार रुपए ब्याज पर लिया था जिसके एवज में आलम जहांगीर इन सूदखोरों को 36 36 हजार रुपए दे चुका का है रुपए लौटाने के पश्चात भी यह लोग 50 50 हजार रुपए मांग रहे हैं यह कहना है आलम जहांगीर का और आलम ने आज दिनांक 1/ 11 /2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को भी एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें उसने यह भी दिखाया है कि 26/10/ 2021 को अंकित के भाई निशांत ने जबरिया जान से मारने की धमकी देकर एक स्टांप पेपर पर ₹50000 रुपए लेकर दुकान के संबंध में स्टांप पेपर पर लिखवा लिया.
बरेली से सीनियर संवादाता संगीता सिंह के साथ अर्शी खान की खास रिपोर्ट