Bareilly : भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती, महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में स्टेशन रोड स्थित एक होटल में मनाई गई।
बरेली/ भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती, महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में स्टेशन रोड स्थित एक होटल में मनाई गई।
स्व. इंदिरा गांधी के चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर उनके प्रति कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भारतीय राजनीति के इतिहास में इंदिरा गांधी को उनके अद्भुत और साहसिक कार्यों के लिए देश उन्हें सदैव याद रखेगा.
अध्यक्ष अजय शुक्ला ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी महानता इतनी थी कि विपक्ष के नेता होते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी वाजपेयी ने उन्हें दुर्गा का अवतार की संज्ञा दी थी एक तेज तर्रार, त्वरित निर्णायक क्षमता और लोकप्रियता ने इंदिरा गांधी को देश और दुनिया की सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार कर दिया।
पूर्व पार्षद महेश पंडित ने कहा कि इंदिरा गांधी को तीन कार्य के लिए देश उनको सदैव याद करता रहेगा पहला बैंकों का राष्ट्रीयकरण, दूसरा पाकिस्तान काे पराजित कर बंगलादेश का उदय करने एवं तीसरा राजा-राजबाड़ी प्रथा को समाप्त करना।
प्रवक्ता एवं पीसीसी योगेश जोहरी ने कहा कि स्व.गांधी ने देश की एकता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे डाली जौहरी ने उन्हें दृढ़ इच्छाशक्ति वाली महान राजनेता बताते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।
पुष्पांजलि एवं गोष्ठी में मौजूद रहे
पूर्व पीसीसी असलम चौधरी
पूर्व पार्षद महेश पंडित, महानगर प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश पीसीसी सदस्य कांग्रेस योगेश जौहरी, महासचिव सुरेंद्र सोनकर , महासचिव सर्वत हुसैन हाशमी , महासचिव राजेश कुमार, महासचिव हाजी जुबेर, धीरज दीक्षित, महासचिव फिरोज खान, महासचिव अफसार खान, सचिव पप्पू सागर, जीशान अली, यासीन चौधरी , रफीक ठेकेदार, राकेश मिश्रा, इस्लाम खान उर्फ डायरेक्टर, रवि कश्यप आदि प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़