Bareilly : कृषक श्री बलदेव सिंह ग्राम पंचायत म्युडी कलां खुर्द विकास खंड बिथरी चैनपुर के प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया गया।
आज दिनांक 06.11.23 को निदेशालय से प्राप्त निर्देशानुसार जनपद में संचालित शीतगृह क्रमश: ग्रोवर शीतगृह एवं राहुल कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय दोनो शीतगृह के लगभग 87% आलू की निकासी हो चुकी थी शीतगृह स्वामियों को निर्देशित किया गया कि दिए गए समय के अन्तर्गत आलू की निकासी कराना सुनिश्चित करें जिससे आलू किसानों को उनकी फसल का उचित लाभ प्राप्त हो सके।
इसके पश्चात जनपद में निर्माणधीन हाईटेक वेजीटेबल नर्सरी का निरीक्षण किया गया और निर्माता फर्म को निर्देशित किया गया कि शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें जिससे नर्सरी का संचालन शीघ्र किया जा सके,
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई (पर ड्रॉप मोर क्रॉप) योजनान्तर्गत लाभान्वित कृषक श्री बलदेव सिंह ग्राम पंचायत म्युडी कलां खुर्द विकास खंड बिथरी चैनपुर के प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया गया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़