बरेली : रोजगार मेले का उद्घाटन मा0 एडवोकेट श्री अनिल कुमार सक्सेना प्रतिनिधि मा0 वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने फीता काटकर किया
चयनित अभ्यार्थियों को सहायक निदेशक सेवायोजन तथा मा0 एडवोकेट श्री अनिल कुमार सक्सेना प्रतिनिधि मा0 वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये
बरेली, 20 मार्च। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देशों के क्रम में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक संस्थान, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन मनोहर इंटर कालेज में आज को प्रातः 10ः00 बजे से किया गया।
रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल 20 प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं रोजगार मेले में एचडीएफसी बैंक, ए0के0सी बर्ड डिक्सन टेक्नोलॉजी, बीकेटी टायर रायल सॉफ्टवेयर, मदरसन सूमी, शारदा मोटर्स सहित अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रोजगार मेले का उद्घाटन मा0 एडवोकेट श्री अनिल कुमार सक्सेना प्रतिनिधि मा0 वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने फीता काटकर किया।
रोजगार मेले में 573 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसके सापेक्ष 195 का चयन किया गया। उक्त अवसर पर 21 चयनित अभ्यार्थियों को सहायक निदेशक सेवायोजन तथा मा0 एडवोकेट श्री अनिल कुमार सक्सेना प्रतिनिधि मा0 वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।
मा0 एडवोकेट श्री अनिल कुमार सक्सेना प्रतिनिधि मा0 वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सेवायोजन कार्यालय की इस पहल से ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों को शिक्षा पूर्ण करने के उपरान्त उनके ही क्षेत्र में कंपनियों द्वारा आकर चयन किया जाना बेरोजगारों के हितकर प्रयास है।
उन्होंने कहा कि छात्र एवं छात्राओं को इस अवसर का लाभ उठाकर बेरोजगारी की समस्या में सहायक सिद्ध होगी। उक्त सफल आयोजन हेतु सहायक निदेशक सेवायोजन का आभार प्रकट किया तथा अनुरोध किया कि भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम उनके संस्थान में आयोजित कराये, जिससे शिक्षित बेरोजगारों की रोजगार संबधी समस्याओं का समाधान प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर सहायक निदेशक, सेवायोजन श्री त्रिभुवन सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक विधान सभा में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे बेरोजगार अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम के अन्त में डॉ0 मनोज कुमार सक्सेना, प्रधानाचार्य मनोहर भूषण इंटर कालेज द्वारा उपस्थिति अधिकारी, कर्मचारीगण तथा अपने संस्थान के समस्त कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। तथा अतिथियों, कंपनियों के प्रतिनिधियों तथा सेवायोजन कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मनोहर भूषण इंटर कालेज के डॉ0 एस0पी0 पांडेय, प्रधानाचार्य गुलाब राय इंटर कालेज एवं श्री आर0बी0 तिवारी चीफ प्रॉक्टर एवं श्री शरद कांत शर्मा प्रधानाचार्य विष्णु इंटर कालेज, सेवायोजन कार्यालय के श्री सुरेश चन्द्र जैन, श्री मदनपाल, श्री खुशाल सिंह, लाईबेरियन, श्री अनूप दुबे, श्री सै0 जहीर हुसैन, श्री आशीष कुमार मिश्रा, श्री अनिल कुमार पाठक, श्री ब्रजेश कुमार पाठक, श्री अतुल कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन