Bareilly-मोहल्ले के दबंग लोगों ने 3 वर्ष के बच्चे के ऊपर कुत्ते की लैट्रिन लगा दी
थाना कोतवाली गुलज़ार रोड आयशा अलम पति मोहम्मद शाहिद मोहल्ले के दबंग लोगों ने 3 वर्ष के बच्चे के ऊपर कुत्ते की लैट्रिन लगा दी
और उसके साथ मारपीट भी की मां आयशा आलम ने शिकायत करने गई तो विपक्षी मुनिया लड़की रोशन नन्नू बाबू तौफीक ने गिरकर कर रोड पर मारपीट की हाथों में लाठी डंडे थे जिसकी शिकायत थाने में की गई है जिला अस्पताल मेडिकल कराने पहुंची पुलिस कोतवाली जांच में जुटी !
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !