बरेली : जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रावण मास कावड़ यात्रा एवं ईद-उल-जुआ बकरीद पर्व को शांति पूर्वक ढंग से मनाया जाए
जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में श्रावण मास (कावड़ यात्रा) एवं ईद-उल-जुआ (बकरीद) के पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 27 जून। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज श्रावण मास (कावड़ यात्रा) एवं ईद-उल-जुआ (बकरीद) के पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के सम्बन्ध में बैठक पुलिस लाइन सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रावण मास (कावड़ यात्रा) एवं ईद-उल-जुआ (बकरीद) पर्व को शांति पूर्वक ढंग से मनाया जाए। उन्होंने कहा कि त्यौहार आने से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि बरेली जनपद अमन तथा चैन के लिये जाना जाता है। उन्होंने कहा कि जिन रास्तों से कावड़ यात्रा निकलती है उन रास्तों में जलभराव तथा गड्ढे हो तो उन्हें ठीक करा लिया जाए।
उन्होंने नगर निगम, जल निगम, विद्युत विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये कि कावड़ यात्रा तथा बकरीद के दृष्टिगत सड़क, पेयजल तथा विद्युत की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि मंदिरों के आस पास साफ-सफाई की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी का निर्देश दिये कि कावड़ यात्रा, बकरीद एवं मोहर्रम के दिनों में एम्बुलेंस की व्यवस्था उचित रखी जाये। उन्होंने अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देश दिये कि कावड़ यात्रा के दिन डी0जे0 को तेज ध्वनि में न बजने दिया जाये।
उन्होंने कहा कि कोई नई परम्परा न डाली जाये। उन्होंने सभी धर्म गुरुओं से अपील की है कि किसी प्रकार की कोई परम्परा न डाली जाये तथा किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दिया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि बकरीद के पर्व के दिन खुले/सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी न दी जाये तथा नगर निगम द्वारा साफ-सफाई की पूर्ण व्यवस्था रखी जाये।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रभाकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक नगर श्री राहुल भाटी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राजकुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री राजकुमार अग्रवाल, अपर नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, समस्त थानाध्यक्ष एवं पीस कमेटी के सदस्य सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन