बरेली : जिलाधिकारी ने विकास खण्ड बहेड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित हेल्थ ए0टी0एम0 का फीता काटकर किया उद्घाटन
जिलाधिकारी ने कहा कि हेल्थ ए0टी0एम0 से स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न रोगों की जांच स्थानीय स्तर पर आसानी ढंग से की जा सकेगी
बरेली, 14 दिसम्बर। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने आज जे एण्ड ए ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के द्वारा विकास खण्ड बहेड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित हेल्थ ए0टी0एम0 का फीता काटकर उद्घाटन किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हेल्थ ए0टी0एम0 की स्थापना की गई है इसमें निम्न तरह की जांचे जैसे बी0पी0, शुगर, थाइरायड, मलेरिया, टाइफाइड बुखार आदि की जांच की जाएगी, जिसकी रिपोर्ट शत प्रतिशत सही होगी। उन्हांने कहा कि हेल्थ ए0टी0एम0 की स्थापना का मुख्य उदृदेश्य विभिन्न प्रकार की जांचों को स्थानीय स्तर पर लोगों तक पहुंचा बनाने का है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों को जिन जांचों के लिये मीलों दूर जाना पड़ता था
अब वह सभी जांचें हेल्थ ए0टी0एम0 के माध्यम से सम्बन्धित सी0एच0सी0 तथा पी0एच0सी0 में हो सकती है। उन्होंने कहा कि हेल्थ ए0टी0एम0 के माध्यम से चिकित्सकों के द्वारा शीघ्र जांच की रिपोर्ट प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हेल्थ ए0टी0एम0 को समस्त सी0एच0सी0 तथा पी0एच0सी0 में अभियान के तहत लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बरेली जनपद के सभी सी0एच0सी0 तथा पी0एच0सी0 पर भी अधिक से अधिक हेल्थ ए0टी0एम0 की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक बरेली जनपद की 07 सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 पर हेल्थ ए0टी0एम0 की स्थापना की जा चुकी है।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन