Bareilly : जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निवेशकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के दिये निर्देश

#allrightsmagazine #dmbareilly #investorsummit #bareilly

जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में एमओयूज के अनुश्रवण हेतु जनपदीय स्तरीय एमआईयू समिति की बैठक हुई सम्पन्न

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निवेशकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के दिये निर्देश

बरेली, 12 अप्रैल। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज एमओयूज के अनुश्रवण हेतु जनपदीय स्तरीय एमआईयू समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

सर्वप्रथम संयुक्त आयुक्त उद्योग ने समिति को विभिन्न 20 विभागों हेतु जारी एमओयूज की सूची एवं उनकी प्रगति के संबंध में अवगत कराया। पशुपालन विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार 15 इकाइयों में से कुल इकाइयों में डीपीआर की प्रक्रिया चल रही है एवं कुछ अण्डर प्रोसेस हैं किसी भी निवेशक की कोई समस्या प्राप्त नहीं हुई है।

गन्ना विभाग के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया कि प्राप्त 01 इण्टेंट का भारत सरकार से एनवॉयरमेन्ट क्लीरेंस हो गया है एक्सपेंशन की कार्यवाही सीजन में शुरू की जायेगी।

डेयरी विभाग से आये प्रतिनिधि द्वारा अपने बताया गया कि निवेशकों द्वारा प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनायी जा रही है। किसी भी निवेशक से कोई समस्या प्राप्त नहीं हुई है लगातार सम्पर्क किया जा रहा है।

इसी प्रकार नेडा, आबकारी, प्राविधिक शिक्षा, हथकरघा आदि विभागों द्वारा बताया गया कि निवेशकों द्वारा कार्यवाही की जा रही है किसी भी निवेशक द्वारा अभी कोई समस्या नहीं बतायी है।

एमएसएमई इकाइयों में मै0 सन पॉलीमर से आये प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया कि तहसील फरीदपुर में धारा-80 हेतु फरवरी 23 में आवेदन किया था जो अभी नहीं हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा धारा-80(2) में आवेदन करने का सुझाव दिया। उपजिलाधिकारी, फरीदपुर ने शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। धारा 80(2) में सभी प्रकार के उद्योग अनुमन्य हैं। मै0 मंगलम कैमीकल्स द्वारा बताया गया कि प्रदूषण की एनओसी लखनऊ से स्वीकृत हो गयी है किन्तु अभी तक सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं हुआ है।

जिलाधिकारी द्वारा प्रदूषण विभाग से आये श्री जितेन्द्र लाल, एईई को ऑनलाईन सर्टिफिकेट निकाल कर निवेशक को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। मै0 श्री बालाजी प्लाई बोर्ड से आये प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि ट्यूलिया में 02 प्लाईवुड की इंडस्ट्री लगाना प्रस्तावित है जिनका 143 होना है। उपजिलाधिकारी द्वारा भूमि के पुराने पार्टनर्स की एनओसी लिए जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी द्वारा निवेशक को धारा 116 में आवेदन करने का सुझाव देते हुए उपजिलाधिकारी को अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

श्री गिरधर गोपाल मै0 बरेली हेरिटेज द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा होटल निर्माण हेतु एमओयू साइन किया गया है। टोल प्लाजा से साढ़े पॉच किलोमीटर धनेटा फाटक, गाटा सं0 230, 231, 232 का मीरगंज में तूराबन्दी होनी है जिसका वाद लगभग 2 वर्ष पूर्व डाला था जो खारिज हो गया था पुनः रिस्टोर हुआ है। गाटा सं0 को 230 उप जिलाधिकारी, मीरगंज से शीघ्र कराये जाने का अनुरोध किया गया। 231 एवं 232 लेखपाल के स्तर पर लम्बित है। जिलाधिकारी द्वारा पूर्ण प्रकरण लिखित रूप में उन्हें उपलब्ध कराने हेतु निवेशक को कहा गया। मै0 आजाद वुड इंडस्ट्रीज श्री फिदा हुसैन द्वारा अवगत कराया गया कि फतेहगंज पश्चिम में वुड इण्डस्ट्रीज लगाने हेतु एमओयू साइन किया गया है।

दाखिल खारिज हेतु आवेदन किया गया है जो लंबित है। जिलाधिकारी द्वारा एक सप्ताह में कराये जाने का आश्वासन दिया गया। मै0 रेडिसन होटल के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि उनको ग्रामीण से शहरी विद्युत की एनओसी नहीं मिल रही है। श्री सोनकर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण द्वारा कल कराये जाने का आश्वासन दिया गया।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निवेशकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिये एवं निवेशकों से नीतिगत मामलों को लिखित में प्रेषित करने हेतु कहा, जिससे उन पर विचार हेतु शासन में पैरवी की जा सके।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रभाकर चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, एसपी यातायात श्री राममोहन सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री संतोष बहादुर सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री ऋषि रंजन गोयल, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, संबंधित सभी उपजिलाधिकारी,  समिति के सभी सदस्यों एवं निवेशकों ने प्रतिभाग किया।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: