Bareilly : सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन समारोह सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल रोड बरेली में आयोजित किया गया
बरेली 31 दिसंबर द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन समारोह सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल रोड बरेली में आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री संजीव अग्रवाल माo विधायक कैट विधान सभा बरेली , एसपी ट्रैफिक श्री शिवराज सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री देवकी नन्दन, द्वारा संपन्न किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में डॉo राजेश कुमार सक्सेना प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल करतौली, फरीदपुर/मास्टर ट्रेनर तथा एस.के.सूरी सड़क सुरक्षा प्रशिक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा के कारण और निवारण संबंधी लोगों को जानकारी दी गई तथा एसपी ट्रैफिक द्वारा दो पहिया चालकों को हेलमेट पहनने, कार चालकों को सीट बेल्ट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का न प्रयोग करना , तेज गति से वाहन न चलाने एवम नशा करके वाहन ना चलाने के बारे में जागरूक किया जिससे की होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
श्री दिनेश कुमार आरटीओ(प्रवर्तन)बरेली, द्वारा उपस्थित लोगो को सचेत करते हुए अपील की गई की सभी नियमों का पालन करते हुए ही अपने अपने वाहनों को चलाएं।
इस कार्यक्रम में श्री राजेश कर्दम एआरटीओ(प्रवर्तन), श्री संदीप जायसवाल एआरटीओ (प्रवर्तन), श्री मनोज सिंह एआरटीओ(प्रशासन), पीटीओ मोo आरिफ खान, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बरेली/रुहेलखंड डिपो, श्रीमती दीप्ति वाष्णेय,प्रधानाचार्य/ श्री नम्रता पालीवाल, प्रवक्ता राजकीय इंo कॉलेज बरेली, श्री दिनेश मालिक अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट यूनियन, श्री निशांत पंवार / हरवेन्द्र कुमार सिंह इंडिपेंडेंट स्कूल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, स्कूल वाहन चालक, बस चालक, तथा बस/ ट्रक/ टैक्सी एसोसिएशन के प्रतिनिधि सहित लगभग 200 लोगों ने प्रतिभाग किया, इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 लोगों को प्रसंशा पत्र दिया गया जिसमें ट्रैफिक पुलिस कर्मी/ प्रधानाचार्य/ टीचर्स/चालक शामिल है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़