Bareilly-दबंगों ने दुकानदार को बेरहमी से पीटा दुकानदार ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार
बरेली I कुछ दिन पहले शकील पुत्र रहीशा निवासी ग्राम तिलियापुर थाना सी ० बी ० गंज , जिला बरेली से मेरे बेटे सगीर उददीन की किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हो गयी थी .
जिसमें वहाँ मौजूद लोगों ने आपसी बीच – बचाव करा दिया था । इसी रंजिश को लेकर दिनांक 29.11.2021 को सुबह करीब 10:00 बजे की बात है मेरा बेटा सगीर उद्दीन भूरा कबाब वाले की दुकान पर बिरयानी और कबाब ख़ाँ रहा था इनते में ही शकील अपने साथी हारून व मझले पुत्रगण रहीसा व फैजू पुत्र शमी मो ० उर्फ लगडा वैरा निवासीगण उपरोक्त व तीन – चार अज्ञात लोग एकराय होकर हाथो में नाजायज असलहों से लैस होकर हमलावर होते हुए मेरे बेटे की तरफ मारने के लिये दौड़े मेरा बेटा जान बचाकर घर की तरफ भागा तो यह लोग भी पीछे – पीछे घर में घुस आये और शकील ने लोहे की रॉड से मेरे बेटे के सर पर बार किया जिससे वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया और जब मेरा चचेरा भाई मोहिब उद्दीन व मेरी मॉ बचाने को दौड़ी तो हारून व मझले ने लोहे की रॉड से मोहिब पर हमला किया जो उसने अपने हाथ से बचाया तो उसका हाथ टूट गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया और फैजू को मेरी माँ पर लाठी से बार किया जो मेरी माँ की पीठ पर लगा जिससे मेरी माँ गम्भीर रूप से घायल हो गयी । जिसकी सूचना मिलते ही मै भी घर की तरफ भागा जैसे ही मै दरवाजे पर पहुँचा तो मझले ने अपने हाथ में लिये तंमचे से मुझे जान से मारने की से मेरे ऊपर फायर किया तो जीगत मै उल्टा ही बाहर को भागा जिससे मै बच गया नहीं तो मैं भी मौके पर ही मर जाता , फायर की आवाज सुनकर काफी लोग इकटठा हो गये तो भीड़ इकटठा होते देख यह लोग हाथो में तमचे लेकर ऊपर की ओर फायर करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए यह कहते हुए चले गये कि कहीं शिकायत की या कहीं गये तो जान से मार देगें । साहब मेरी माँ , भाई व मेरा बेटा जिला अस्पताल में भर्ती है जिसकी हालत बहुत गम्भीर है ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !