Bareilly-जेठ कर रहा है ज़मीन पर क़ब्ज़ा !
बरेली थाना विशारत गंज के ग्राम धीरपुर में रहने वाली विधवा महिला कन्या वती पत्नी स्वर्गीय कुंवर सेन ने अपने जेठ से परेशान होकर एसएसपी से शिकायत की है
कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करती है एवं गांव में उसका लगभग 60 गज का खाली प्लाट पड़ा हुआ है 27 दिसंबर को वह अपने प्लाट की नीव भरवा रही थी इसी बीच उसका जेठ इतवारी वहां पहुंच गया क्योंकि इतवारी की शादी अभी तक नहीं हुई और उसके गांव के ही एक महिला से नाजायज संबंध है जिसके उकसाने पर उसने काम को रुकवा दिया विरोध करने पर प्रार्थिनी एवं उसके पुत्र से गाली गलौज करते हुए लात घुसा से मारपीट की जिससे पीड़िता एवं उसके पुत्र को गुम चोटें आई हैं महिला ने बताया कि यह सारी घटना पास पड़ोस के लोगों ने खुद देखें एवं उन्हीं लोगों ने आरोपियों से बीच-बचाव किया है महिला ने बताया कि मामले की शिकायत करने थाने गई थी परंतु पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं कि जिसको लेकर वह एसएससी के कार्यालय पहुंची है
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !