Bareilly-टेस्ला पावर यूएसए के प्रेमदास बैटरी प्लस टेस्ला पावर शॉप का उद्घाटन हुआ
समारोह में उपस्थित विशिष्ट व मुख्य अतिथि श्रीमति रश्मि पटेल , जिला पंचायत सदस्य , बरेली व कंपनी के मुख्य सदस्यों में जोनल हेड श्री सचिन सारस्वत , व् श्री विश्वास अग्रवाल टेस्ला पावर यूएसए के डिस्ट्रीब्यूटर उपस्थित रहे व उनके स्वागत के लिए उपस्थित मुख्य सदस्यों में श्री नीरज शर्मा , श्री नीलेश जी थे !
कंपनी की और से टेस्ला पावर शॉप के उद्घाटन समारोह में आये हुए सभी सदस्यों से कम्पनी के सभी विन्दुओं पर सारगर्भित चर्चा की और अपने विचार प्रस्तुत किये ! सचिन सारस्वत जी ने बताया की कंपनी अपने साथ जुड़ने वाले सभी फ्रेंचाइजी , चैनल पार्टनर्स व डीलर्स का पूरा ध्यान रखेगी और भविष्य की योजनाओ में भी उनके लिए कार्य करने को तत्पर रहेगी ! टेस्ला के हाइब्रिड मॉडल शाप की चर्चा करते हुए कहा की कंपनी का शानदार मॉडल जो सेल्स , सर्विस व् रिवाइवल का भारत में एकलौता मॉडल है जिससे ग्राहक , फ्रैंचाइज़ी दोनों को लाभ पहुंचाया जा सकता है ! कंपनी अभी प्रिंट मीडिया , डिजिटल मीडिया व् रेडिओ के माध्यम से लोगो के तक पहुंचने का प्रयास कर रही है ! टेस्ला पावर यूएसए का भारत में सबसे बड़ा सर्विस सेंटर नेटवर्क है ! टेस्ला पावर यूएसए का भारत में पदार्पण के साथ ही विभिन्न राज्यों में अपने प्रोडक्ट के विस्तार व् डिस्ट्रीब्यूशन , पावर शॉप फ्रेंचाइजी व् सीएंडऍफ़ के लिए इवेंट कर रही है जिसकी शुरुआत दिल्ली – एनसीआर , उत्तरप्रदेश , हरियाणा , राजस्थान , महराष्ट्र , गुजरात , बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल व् नार्थ ईस्ट के राज्यों में डिस्ट्रीब्यूटरशिप व् टेस्ला पावर शॉप के सफल उद्घाटन से हो चुकी है ! कंपनी अपने विस्तार व् गुणवत्ता के मानको में खरा उतरने के साथ साथ सर्विस नेटवर्क के क्षेत्र में ध्यान देने के लिए महत्त्वपूर्ण कदम उठा रही है जिसके तहत कम्पनी वित्तीय वर्ष के अंत तक ५०० सर्विस सेंटर स्थापित करने के लक्ष को पूरा करेगी ! कम्पनी द्वारा लांच प्रोडक्ट जो की अमेरिकन टेक्नोलॉजी पर आधारित है जिनमे प्रमुख रूप से इन्वर्टर बैटरी , मोटरसाइकिल बैटरी , कार बैटरी व् यूपीएस बैटरी हैं , कम्पनी ने अपने और प्रोडक्ट सोलर बैटरी , सोलर इन्वेर्टर , सोलर पैनल , हेवी कमर्शियल व्हीकल बैटरी और होम यूपीएस बैटरी बाजार के लिए तैयार कर रही है जो सभी ग्राहकों के लिए अगले महीने तक बाजार में उतार देगी !
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !