Bareilly- आतंकी-पत्रकार नीरज सिंह और पत्रकार संगीता सिंह के ऊपर पिछले कई सालों से बरपा रहे हैं. आतंक
स्टोरी— फ्रांसिस सिंह ने अपने पुत्र नीरज सिंह को बेदखल करने हेतु मूल वाद संख्या 97 बटा 2017 माननीय न्यायालय अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन कक्षा 4 बरेली/ फ्रांसिस सिंह बनाम नीरज सिंह आदि 25 ग प्रार्थना पत्र निस्तारण किया गया
और न्यायालय द्वारा आदेश किया गया की प्रार्थना पत्र 25 ग आदेश 7 नियम 11 जा दीवानी स्वीकार किया जाता है बादी का बात पत्र नामंजूर किया जाता है पत्रावली नियम अनुसार दाखिल अभिलेखागार 9/8/2018 को. जब यह लोग पत्रकार नीरज सिंह को घर से बेदखल नहीं कर पाए तब इन लोगों ने पत्रकार नीरज सिंह के ऊपर हमले करना शुरू कर दिए 27/8 /2018 को सुबह 11:22 और 42 सेकंड पर जैसे ही नीरज सिंह अपने घर से निकले ठीक 5 मिनट बाद सोनिया सिंह ने अपनी सास को बुलाया और सलाह मशवरा कर लड़ाई के लिए उकसाया और नीरज सिंह के घर पर ऊपर भेज दिया नीरज सिंह की पत्नी को मारने पीटने के लिए और अपनी गली की नंदू को भी जो कि मोहल्ले गली की है उन सब को भी नीरज सिंह के घर में मारने पीटने के इरादे से संध्या सपना शालू पुत्र बृजलाल यह सभी मोहल्ले की इसकी नंदे है जोकि उसी के मोहल्ले में रहती है 31/5/2019 को जब नीरज सिंह और उनका परिवार अपने किसी काम से बाहर गया हुआ था तब डेनियल कर्तव्य सिंह उर्फ सेम पुत्र बैजल सिंह ने नीरज सिंह के घर के ऊपर के पोषण में जाकर काफी समान निकाला और चोरी किया और जब नीरज और उनका परिवार घर वापसी लौटा और उन्होंने ऊपर के पोषण को जाकर देखा तो पता लगा की डेनियल कर्तव्य सिंह उर्फ सेम उनके पीछे ऊपर के पर्सन कैमरे में जाता हुआ दिखा था यह सब सीसीटीवी कैमरे में कैद है 17/ 6 /2019 को रात्रि लगभग 12:30 बजे कल्लू पुत्र बृजलाल निवासी कटरा चांद खां मोहल्ला पजाया बरेली और अतुल पुत्र सुनील और इसकी मां का नाम मरियम है जोकि सोनिया सिंह की मौसेरी सास है निवासी दिल्ली और अतुल कल्लू का फूफेरा भाई है और बाकी एक विशाल है जोकि बृजलाल का बेटा और कल्लू का भाई है निवासी कटरा चांद का मोहल्ला पजाया बरेली का है एक लड़का जो कि बराबर ही गली में रहते हैं पत्रकार नीरज सिंह के कैमरे में पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं और सुबह को फ्रांसिस सिंह ने 17/6/2019 समय लगभग सुबह 8:00 बज के 18 मिनट पर पत्रकार नीरज सिंह का कैमरा जोकि उनकी गाड़ियों की निगरानी हेतु लगा हुआ था फ्रांसिस सिंह ने एक बड़े लाठी लाकर कैमरा तोड़ दिया फ्रांसिस सिंह सीसीटीवी कैमरे में तोड़ते हुए रिकॉर्ड हुए यह सिर्फ पत्रकार नीरज सिंह को डरा धमका कर घर से निकालने के प्रयास पिछले कई वर्षों से निरंतर किए जा रहे हैं जिसमें नीरज सिंह की दो दिव्यांग बेटियों को बहुत ही पीड़ा और परेशानी का सामना करना पड़ता है और पुलिस को बार-बार बताने पर भी पुलिस इन लोगों के विरुद्ध कुछ नहीं करती और जो भी f.i.r. करती है उसमें एफआर लगा दी जाती है जबकि पत्रकार नीरज सिंह अपने सीसीटीवी कैमरे की सारे सुबूत जांच में देते हैं बावजूद उसके पुलिस को कोई मतलब नहीं वह कुछ लोगों से सांठगांठ कर हमेशा इन्हीं के फेवर का काम करती है पत्रकार नीरज सिंह के पास इतना पैसा नहीं कि वह पैसा देकर अपना काम करवा सकें जिसकी वजह से हमेशा पत्रकार और उसके परिवार का ही उत्पीड़न किया जाता है.
बरेली से सीनियर पत्रकार नीरज सिंह और संगीता सिंह की ख़ास रिपोर्ट !